हैरत मत कीजिए,सच्चाई यही है कि दुनिया में वक्त का निर्धारण काबा को केन्द्रित करके किया जाना चाहिए क्योंकि काबा दुनिया के बीचों बीच है। इजिप्टियन रिसर्च सेन्टर यह साबित कर चुका है। सेन्टर का दावा है कि ग्रीनविचमीन टाइम में खामियां हैं।दुनिया में वक्त का निर्धारण ग्रीनविच रेखा के बजाय काबा को केन्दित रखकर किया जाना चाहिए क्योंकि काबा शरीफ दुनिया के एकदम बीच में है। विभिन्न शोध इस बात को साबित कर चुके हैं। वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि ग्रीनविच मीन टाइम में खामी है जबकि काबा के मुताबिक वक्त का निर्धारण एकदम सटीक बैठता है। ग्रीनवीच मानक समय को लेकर दुनिया में एक नई बहस शुरू हो गई है और और कोशिश की जा रही है कि ग्रीनविचमीन टाइम पर फिर से विचार किया जाए।
ग्रीनविचमीन टाइम को चुनौति देकर काबा समय-निर्धारण का सही केन्द्र होने का दावा किया है इजिप्टियन रिसर्च सेन्टर ने। इजिप्टियन रिसर्च सेन्टर ने वैज्ञानिक तरीके से इसे सिध्द कर दिया है और यह सच्चाई दुनिया के सामने लाने की मुहिम में जुटा है। इजिप्टियन रिसर्च सेन्टर के डॉ. अब्द अल बासेत सैयद इस संबंध में कहते हैं कि जब अंग्रेजों के शासन में सूर्यास्त नहीं हुआ करता था, तब ग्रीनविच टाइम को मानक समय बनाकर पूरी दुनिया पर थोप दिया गया। डॉ. अब्द अल बासेत सैयद के मुताबिक ग्रीनविच टाइम में समस्या यह है कि ग्रीनविच रेखा पर धरती की चुम्बकीय क्षमता ८.५डिग्री है जबकि मक्का में चुम्बकीय
क्षमता शून्य है। डॉ.सैयद के अनुसार जीरो डिग्री चुम्बकीय क्षमता वाले स्थान को आधार मानकर टाइम का निर्धारण ही वैज्ञानिक रूप से सही है। जीरो डिग्री चुम्बकीय क्षमता दोनों ध्रुवों के बीच में यानी दुनिया के केन्द्र में होगी। अगर काबा में कंपास रखा जाता है तो कंपास की सुई नहीं हिलेगी क्योंकि वहां से उत्तरी और दक्षिणी गोलाध्र्द बराबर दूरी पर है। डॉ.अब्द अल बासेत कहते हैं कि चांद पर जाने वाले नील आर्मस्टांग भी मान चुके हैं कि काबा दुनिया के बीचोंबीच है। जब अंतरिक्ष से पथ्वी के फोटो लिए गए थे तो मालूम हुआ कि काबा से खास किस्म की अनन्त किरणें निकल रही हैं। डॉ. अब्द अलबासेत सैयद ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में इन सब बातों का खुलासा किया। उन्होने बताया कि ग्रीनविचमीन टाइम के मुताबिक उत्तरी और दक्षिणी गोलाध्र्द के बीच साढे आठ मिनट का फर्क पड जाता है,जो इस टाइम-निर्धारण की खामी को उजागर करता है। टाइम निर्धारण की इस गडबड से हवाई यातायात में व्यवधान पैदा हो जाता है। यही वजह है कि हवाई यातायात के दौरान इन साढे आठ मिनटों को एडजेस्ट करके हवाई यातायात का संचालन किया जाता है। अगर काबा को केन्द्रित रखकर समय तय हो तो साढे आठ मिनट वाली यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। डॉ. सैयद के मुताबिक मक्का में प्रथ्वी की चुम्बकीय क्षमता जीरो डिग्री होने से वहां जाने वाले लोगों को सेहत के हिसाब से भी काफी फायदा होता है क्योंकि उन्हें वहां एक खास तरह की उर्जा हासिल होती है। जब कोई मक्का में होता है तो उस व्यक्ति के रक्त की आक्सीजन ग्रहण करने की क्षमता दुनिया के अन्य स्थानों से कहीं अधिक होती है। मक्का में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पडती। यही वजह है कि अच्छी तरह नहीं चल पाने वाला बुजुर्ग व्यक्ति भी हज के दौरान जबर्दस्त भीड होने के बावजूद काबा का तवाफ उत्साहित होकर कर लेता है। वहां लोग उर्जा से भरे रहते हैं क्योंकि वे उस खास मुकाम पर होते हैं जहां पथ्वी का चुम्बकीय बल जीरो है। वे आगे बताते हैं-मानव सरंचना के बारे में इल्म रखने वाला व्यक्ति जानता है कि शरीर के सभी प्रवाह दाईं ओर है। जब कोई व्यक्ति काबा का तवाफ करता है,जो घडी की विपरीत दिशा में यानी दायीं तरफ से बाईं तरफ होता है, तो वह उर्जा से भरपूर हो जाता है। तवाफ से शरीर के दाईं ओर के प्रवाह को अधिक गति मिलती है और उर्जा हासिल होती है। इन सब बातों से जाहिर होता है कि अल्लाह ने अपने घर को कितना बुलंद मुकाम अता किया है।
अब्द अल बासेत का इन्टव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें
8 टिप्पणियाँ:
अच्छा लेख प्रस्तुत किया आपने। आज वास्तव में आवश्यकता है कि इनसान अपने केंद्रिय स्थान की खोज करे। बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत बढिया जानकारी परन्तु देर से, पहले बतादेते कि काबा दुनिया के बीच में है तो काशिफ से सवाल न किया जाता कि तुम पश्चिम की ओर को नमाज़ पढते हो, अब उसे पता चल जाएगा हम तो काबा की ओर पढते हैं जिस कारण दुनिया में अलग अलग दिशाऐं हो सकती है, और हां ब्लागवाणी चटका कत लगाया करो, यह अच्छी बात नहीं है
आपके द्वारा दी जानकारी एक उम्दा जानकारी कहा जा सकता है.आपके ब्लॉग से इस्लाम के शक्ति जिसपर हम मुसलमानों को यकीन है और मजबूत हो जाता है.दुनिया अल्लाह की इबादत की जगह है मगर इन्सान शैतानों के बहकावे में ग़लतियाँ कर हीं जाता है.हम सभी की गुनाहों को अल्लाह माफ़ करे और हम अपनी ज़िन्दगी को सही माने ने जीना जान जाये.
आपका ब्लॉग हमें एक ताक़त देता है.
आप अपना काम करते रहें ,अल्लाह मददगार करीम रहीम आपके कलम को हमेशा इस्लाम के लिए लिखने वाले कलम की ताक़त दे.
आमीन. अल्लाह हाफिज
--अरशद अली --
यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा। उमीद करते हैं कि समय का निर्धारन काबा को केन्द्रीय स्थान मान कर किया जाएगा।
धन्यवाद। जज़ाकल्लाह
अल्लाह हाफिज़
क्यो बहका रहा है
bharat ko chhodkar arab me jakar bas jao tumare liye wahi jannat hai khate ho bharat ka gate ho arab ka sharm karo des pahle aata hai jai hind
हमारा काम तो सच को लोगों के सामने रख देना है लेकिन जो लोग चाहते हैं की दुनिया उनकी आस्था के मुताबिक चले , उनको इस से परेशानी होती है, एक समय लोग दुनिया को गोल कहने वालों को बहकाने वाला कहते थे ,
और रही बात भारत या किसी और देश की तो ये सरहदें ईश्वर ने नहीं बल्कि इंसानों ने बनाई है, इस्लाम सारी दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में देखता है
एक टिप्पणी भेजें